भारत आने वाले यात्रियों को नहीं करना होगा यह काम…… सरकार ने लिया निर्णय

भारत में सरकार ने कोरोना वायरस के घटते हुए मामलों को देखते हुए एयर सुविधा फॉर्म की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। बता दें कि अब जो भी अंतरराष्ट्रीय यात्री भारत में आएंगे उन्हें एयर सुविधा फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा। सरकार द्वारा यह निर्णय कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए लिया गया है और यह फैसला सोमवार , मंगलवार की दरमियानी रात को लागू कर दिया गया है।
बता दें कि अब तक एयर सुविधा फॉर्म में यात्रियों को वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी देनी होती थी मगर अब कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए सरकार द्वारा यह अनिवार्यता रद्द कर दी गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है कि कोरोना के मामलों में निरंतर गिरावट और वैश्विक स्तर पर कोरोना टीकाकरण की प्रगति को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पूर्व में जारी की गई गाइडलाइन में संशोधन किया है। बता दें कि आगे कोरोना की स्थिति को देखते हुए जरूरत पड़ी तो फिर से नियम की समीक्षा की जाएगी। यही नहीं बल्कि एयरपोर्ट पर कुछ दिनों पहले मास्क पहनने की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है और अब इन स्थानों पर मास्क ना पहनने पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।