दर्दनाक -: पिता ने बेटे की हत्या कर ग्रांइडल से किए शव के टुकड़े

अहमदाबाद| वासणा इलाके में बुजुर्ग पिता द्वारा बेटे की हत्या का एक दर्दनाक मामला सामने आया है| बेटे की शराब की लत से परेशान पिता ने ही उसे धारदार हथियार से मार डाला| उसके बाद ग्रांइडर से सिर हाथ और पैरों को शव से अलग कर दिया| पुलिस ने आरोपी पिता को राजस्थान से गिरफ्तार किया है| पुलिस पूछताछ में आरोपी निलेश जोशी ने कहा कि उसका बेटा स्वयं रोज नशे में झगड़ा करता था उसी से तंग आकर उन्होंने सोते समय बेटे की हत्या कर दी| 21 जुलाई को वासणा के करीब 3 किलोमीटर दूर एलिजब्रिज इलाके में बिना सिर, हाथ और पैरों वाला शव मिलने से सनसनी फैली हुई थी| पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो एक अधेड़ व्यक्ति स्कूटर पर पॉलिथीन लिए हुए नजर आया दूसरे मकान में लगे कैमरे की जांच की तो उसमें नीलेश शव के टुकड़े पॉलिथीन में भरकर फ्लैट से बाहर निकलते हुए दिखाई दिया|