![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
नई दिल्ली| कोरोना के मामलों में भले ही राहत मिलने लगी है लेकिन अभी भी कहीं कहीं इसका संक्रामक रोग देखने को मिल रहा है| इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के चलते 5, 6 ,12 और 13 फरवरी को होने वाली इंजीनियरिंग परीक्षा में स्नातक अभिरुचि परीक्षा (गेट) को स्थगित करने से इनकार कर दिया है| गेट परीक्षा इंजीनियरिंग और साइंस के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है| जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने फैसला लेते हुए कहा कि निर्धारित परीक्षा से 48 घंटे पहले गेट को स्थगित करने से अनिश्चितता की स्थिति होगी और वह उन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं|
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)