
उत्तराखंड। राज्य में पिछले कई दिनों से कई जगहों पर मौसम साफ बना हुआ है मगर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम विज्ञान केंद्र से जानकारी मिली है कि आज यानी कि बुधवार के दिन से राज्य में मौसम अपनी करवट बदल सकता है और कुमाऊं के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। वही गढ़वाल के क्षेत्रों में बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि भी होगी राज्य के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और निचले इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बीते मंगलवार को कुमाऊ के कुछ क्षेत्रों में हिमपात भी हुआ और आज जानकारी के मुताबिक पता चला है कि मौसम बदल सकता है और कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है। तथा राज्य के हरिद्वार जिले में आगामी 4 से 5 फरवरी को बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।
