इस तारीख से शुरू होगा चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, पहली बार मिलेगी एडवांस बुकिंग की सुविधा

देहरादून| आगामी चारधाम यात्रा के लिए 21 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो रहे हैं| पर्यटन विभाग ने तैयारियां कर ली है|


इस वर्ष पहली बार यात्रा शुरू होने से 2 माह पहले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए एडवांस बुकिंग शुरू की जा रही है| जिससे बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु यात्रा का प्लान बनाकर पंजीकरण कर सकते हैं|


बता दें कि केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है| यात्रा पंजीकरण के लिए 21 फरवरी से पर्यटन विभाग की वेबसाइट खुल जाएगी| जब तक गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की मंदिर समितियों की ओर से औपचारिक घोषणा नहीं की जाती है, तब तक बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण किया जाएगा| इसके बाद गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिर समितियों की ओर से तिथि घोषित की जाती है तो उसी दिन इन धामों के लिए पंजीकरण शुरू हो जाएंगे|
यात्रा के लिए प्रदेश और दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है| इसके बिना दर्शन की अनुमति नहीं मिलेगी|
बता दें कि इस बार ऑनलाइन पंजीकरण के लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर काउंटर नहीं खोले जाएंगे| ऋषिकेश स्थित यात्रा कार्यालय में ही एक काउंटर खुलेगा|
पंजीकरण के लिए पर्यटन विभाग ने अलग-अलग विकल्प दिए हैं| जिसमें विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in, व्हाट्सएप, टोल फ्री नंबर 0135-1364 तथा touristcareuttarakhand एप से पंजीकरण किया जा सकता है|