सरकार बनने के बाद 4 सप्ताह के अंदर एक लाख रोजगार……जानिए सिसोदिया के वादे

शनिवार को भकुनखोला खेल मैदान में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया का कहना था कि यदि उत्तराखंड में उनकी सरकार बनती है, तो सरकार बनने के 4 सप्ताह के अंदर ही वह उत्तराखंड के 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। तथा रिक्त पदों पर भर्तियां करवाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पद तो काफी खाली है मगर वर्तमान सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है लेकिन यदि आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनती है तो युवाओं को रोजगार बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं व बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाएगी। उनका कहना था कि जिस प्रकार का कार्य दिल्ली में हो रहा है उस कार्य को देखते हुए आज पूरे देश में दिल्ली की सराहना हो रही है तथा उसी प्रकार दिल्ली की तर्ज में उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी कार्य करेगी।

उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने 1 साल तक उत्तराखंड में शासन किया मगर फिर भी यहां जिस हिसाब से विकास होना चाहिए था वह अभी तक नहीं हो पाया है भाजपा और कांग्रेस दोनों ने उत्तराखंड की जनता को गुमराह करने का काम किया है व बारी-बारी से यहां भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। तथा यह दोनों ही पार्टियां सिर्फ अपने ही हित में कार्य करती है ना कि जनता के।उन्होंने दिल्ली में अपने किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज दिल्ली में 100 में से 80 लोगों को मुफ्त बिजली मिली है तथा सरकारी स्कूल किसी भी निजी स्कूल से कम नहीं है बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं हैं तथा सरकार बनने पर वह उत्तराखंड में भी ऐसा ही कार्य करेंगे। उन्होंने 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की तथा उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार बनने के बाद उत्तराखंड के प्रत्येक महिला को ₹1000 प्रतिमाह दिया जाएगा।