कोरोना से हर 44 सेकेंड में एक मौत…… डब्ल्यूएचओ ने किया बड़ा खुलासा

दुनिया भर में अभी भी कोरोना महामारी ने हार नहीं मानी है और यह वायरस वैक्सीनेशन के बाद भी हमारे बीच हैं।कोरोना महामारी अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाई है और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर अभी भी 44 सेकंड के अंदर कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो रही है। इस मामले में चेताते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस एडनाम घेब्रेयसस ने बताया कि यह वायरस अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और यह यूं ही खत्म होने वाला वायरस नहीं है। अपनी टिप्पणी में उनका कहना था कि रिपोर्टों के आधार पर वैश्विक स्तर पर मौतों में गिरावट जारी है लेकिन इससे अभी कोई राहत की बात सामने नहीं आई है और ना ही इस बात की कोई गारंटी है कि कोरोना संक्रमण से मौतों के आंकड़ों में गिरावट बनी रहेगी क्युकी वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण से वैश्विक स्तर पर हर 44 सेकेंड में एक व्यक्ति की मौत हो रही हैं।

उनका कहना है कि बीते सप्ताह में कोविड-19 से हर 44 सेकेंड में एक व्यक्ति की मौत हुई है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिनों बाद डब्ल्यूएचओ द्वारा छह संक्षिप्त नीतियों के सेट को प्रकाशित किया जाएगा जिसमें आवश्यक कार्यवाही को भी रेखांकित किया जाएगा जिसे सभी सरकारें संचरण को कम करने और जीवन बचाने के लिए कर सकती हैं। इनमें नैदानिक प्रबंधन, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण जोखिम ,संचार और सामुदायिक जुड़ाव आदि आवश्यक तत्वों को शामिल किया जाएगा। क्योंकि महामारी प्रतिदिन विकसित होती जा रही हैं इसलिए हर देश को इस मामले में प्रतिक्रिया करनी चाहिए तथा संक्षिप्त विवरण का उपयोग सभी देश अपनी नीतियों के पूर्ण मूल्यांकन के लिए सबसे अधिक जोखिम वाले लोगों की रक्षा करने उन लोगों के साथ व्यवहार करने और जीवन बचाने के लिए करेंगे।