Uttarakhand-पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रीतम सिंह के वार- पलटवार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दी यह नसीहत

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस में वर्तमान समय में पांचवीं विधानसभा के चुनाव में मिली हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बीच वार पलटवार जारी हैं इस दौरान कांग्रेस के अन्य सदस्यों के मनोबल पर काफी बुरा असर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस में यह दोनों ही नेता काफी अनुभवी हैं और इन दोनों के बीच चल रहे वार- पलटवार को देखते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इन दोनों ही दिग्गज नेताओं को अपनी बात पार्टी फोरम में रखनी चाहिए और और संयम रखते हुए एक दूसरे के लिए बयानबाजी रोक दे। उनका कहना था कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की जबानी जंग से कार्यकर्ताओं के मनोबल पर बुरा असर पड़ रहा है इसलिए उन्होंने नसीहत दी कि यह दोनों ही दिग्गज नेता पार्टी फोरम में मिलकर अपने विचार साझा कर सकते हैं।