देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिनांक 6 अगस्त 2022 को शनिवार के दिन दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट की। बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली में है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखंड राज्य में मोबाइल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए राज्य में बीएसएनएल के टावर लगाने हेतु अनुरोध किया इस पर केंद्रीय मंत्री द्वारा 1206 बीएसएनल मोबाइल टावर की स्वीकृति दे दी गई हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर अब टनकपुर- देहरादून के मध्य एक जनशताब्दी रेल सेवा शुरू की जाएगी इसके लिए भी केंद्रीय मंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी हैं।उत्तराखंड के हित में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि टनकपुर- बागेश्वर रेल लाइन को नैरोगेज ना बनाकर ब्रॉडगेज बनाया जाए तथा हरिद्वार- देहरादून रेल लाइन को डबल लेन वाली बनाई जाए,हररावाला रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण ऋषिकेश- उत्तरकाशी रेल लाइन तथा किच्छा- खटीमा रेल लाइन के निर्माण हेतु भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया गया। इस प्रकार सीएम के अनुरोध पर राज्य को 1206 बीएसएनएल के टावर भी मिल जाएंगे।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राज्य में आज शपथ लेंगे नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षद
- Uttarakhand :- राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने दर्ज किया नया इतिहास….. जीते पांच स्वर्ण पदक
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा