योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से दिया संदेश…… कही यह बातें

आज दिनांक 21 जून 2023 को बुधवार के दिन योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को अमेरिका से संबोधित किया गया। बता दें कि उन्होंने अमेरिका से देशवासियों को शुभकामनाएं दी और अपने संदेश में कहा कि हमारे ऋषियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है कि जो जोड़ता है वह योग है और पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योग के विस्तार का अर्थ है वसुधैव कुटुंबकम की भावना का विस्तार और इस बार भारत की अध्यक्षता में हो रहे g20 सम्मिट की थीम भी ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ रखी गई है। आज दुनिया के करोड़ों लोग वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर योगा एक साथ कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि आज शाम को भारतीय समयानुसार 5:30 संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में जो योग कार्यक्रम हो रहा है उसमें मैं शामिल होऊंगा और भारत के आवाहन पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना यह ऐतिहासिक है।