हरियाणा की तर्ज पर की ग्रेड पे की मांग……….. मांगे पूरी ना होने पर करेंगे चुनाव बहिष्कार, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड। बीते कई दिनों से कार्य बहिष्कार कर हड़ताल कर रहे एनएचएम कर्मचारियों का आज 21 दिसंबर 2021 को मंगलवार के दिन सब्र का बांध टूट गया है। उनका कहना है कि पिछले कई दिनों से कर्मचारी सरकार से दो सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं मगर अभी तक उनकी कोई सुध नहीं ली गई है उनका कहना है कि इस महंगाई के दौर में कर्मचारियों ने हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड पे की मांग की है। मंगलवार को भी कर्मचारियों ने सीएमओ ऑफिस में सरकार के खिलाफ खूब प्रदर्शन किया।

उनका कहना है कि यदि अब उनकी सुध नहीं ली गई तो वे आगामी विधानसभा चुनाव 2022 का बहिष्कार करेंगे। उनका कहना है कि उन्होंने कोरोना महामारी के सबसे मुश्किल दौर में काम कर रखा है तथा जब कोई एक दूसरे को छूने से भी डर रहा था तब उन्होंने अपनी सेवा दी है मगर अब जब वह अपना हक मांग रहे हैं तो सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है। मगर कर्मचारियों के इस तरह से कार्य बहिष्कार करने के कारण बहुत सी व्यवस्थाएं चरमरा गई है। अब देखना यह है कि सरकार आगे क्या निर्णय लेती है। कर्मचारियों के इस कार्य बहिष्कार में मनोज पुरोहित, विजय कुमार, अनुजा कांडपाल, राजीव कुमार, प्रीती कोरंगा, भुवन जोशी, नवीन शाही, अनूप कांडपाल समेत आदि कर्मचारी शामिल रहे।