![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
आज दिनांक 10 मार्च 2022 को उत्तराखंड में मतगणना को लेकर कांग्रेस हर सुरक्षा अपना रही हैं। दरअसल कांग्रेस पिछले कई दिनों से ईवीएम मशीन से लेकर पोस्टल बैलट द्वारा दिए गए मतदान पर भी सवाल उठा रही हैं और ऐसे में आज मतगणना वाले दिन भी कांग्रेस ने प्रत्येक जिले में अधिवक्ताओं की टीम मैदान में उतारी हैं। पोस्टल बैलट पर पल पल कांग्रेस के अधिवक्ताओं की नजर है। भाजपा के साथ अपनी कांटे की टक्कर को देखते हुए और चुनाव में पोस्टल बैलट की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए कांग्रेस ने यह कदम उठाया है तथा मतगणना मैदान में कांग्रेस ने अपने अधिवक्ताओं की फौज उतारी है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)