नई दिल्ली| केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है कि कांग्रेस विनाश की कगार पर राहुल गांधी की वजह से है|
बताते चलें कि लंदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हाल की टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत का लोकतंत्र खतरे में नहीं है, लेकिन विदेशों में जिस तरह के व्यवहार का राहुल गांधी ने प्रदर्शन किया उसकी वजह से लोगों ने उनकी पार्टी को राजनीतिक विनाश के कगार पर ला दिया है|’
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री ने आरोप लगाया कि ‘राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नफरत अब देश के प्रति द्वेष में बदल गई है| राहुल गांधी ने एक ऐसे देश में जाकर विदेशी ताकतों का आवाहन किया जिसका इतिहास भारत को गुलाम बनाने का है|
मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि क्यों विदेशी ताकतें आकर भारत में हस्तक्षेप नहीं करती|’
केंद्रीय मंत्री का कहना है कि आज भारत का प्रत्येक नागरिक माफी की मांग करता है|