एक तरफ सर्दियों की ठिठुरन दूसरी तरफ जंगलों में धधकती आग

रानीखेत के बाद अब द्वाराहाट के जंगलों में भी सर्दियों के मौसम में आग लगने का सिलसिला जारी है| रानीखेत के पाखुड़ा, ताड़ीखेत के कई जंगलों के जनने के बाद अब द्वाराहाट के जंगल भी आग से धधक रहे हैं| इसे देखकर लोग भी हैरान है क्योंकि एक तरफ ठिठुरन है तो दूसरी तरफ जंगलों में आग धधक रही है| महिलाओं ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन देर शाम तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका|


वहीं द्वाराहाट ब्लॉक के बिंता क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है| पूर्व सैनिक लीक के प्रचार सचिव ललित मोहन सिंह नेगी के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के कर्मियों तथा अन्य लोगों को सूचना दी गई लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा| देवकी देवी तथा सपना नेगी के अतिरिक्त किसी ने भी बेशकीमती संपदा को नष्ट होने से बचाने की जरूरत नहीं समझी|
महिलाएं आग बुझाने में जुटी हुई थी| लेकिन देर शाम तक भीषण आग पर काबू नहीं पाया जा सका| घटना को रोकने के लिए उस इलाके की लाइट काट दी गई|
डीएफओ महातिम यादव का कहना है कि पिछले 4 महीनों से बरसात नहीं हो रही है| ग्रामीण भी खेतों में खरपतवार जला रहे हैं| इस बीच कुछ वन पंचायतों में आग लगी है| लोगों को भी जागरूकता से कार्य करना चाहिए| 15 फरवरी के बाद फायर वाचरों की नियुक्ति की जाएगी|