उत्तराखंड राज्य अपने पर्यटन स्थलों के लिए हमेशा से जाना जाता रहा है और ऐसे में अब बढ़ती गर्मी के बीच देश- विदेशों से लोग यहां अपनी छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं। बता दे कि एक तरफ जहां गर्मी बढ़ने से लोगों के पसीने छूट रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड का पर्यटन व्यवसाय खिल रहा है। ऐसे में पहाड़ों की रानी मसूरी के सभी होटल और रिजॉर्ट आने वाले 17 अप्रैल तक पूरी तरह से बुक हो गए हैं। उत्तराखंड में मसूरी और नैनीताल ऐसे पर्यटन स्थल हैं जो कि काफी ठंडे हैं और ऐसे में यहां पर गर्मी बिताना लोगों के लिए काफी राहत भरा होता है। इसी बीच मसूरी के होटल मालिक काफी खुश हैं और गेस्ट हाउस भी पूरी तरह से पैक हो चुके हैं। बीते कुछ महीनों में कोरोना के चलते उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय को काफी नुकसान झेलना पड़ा था मगर अब एक बार फिर से उत्तराखंड का पर्यटन व्यवसाय पटरी पर आ रहा है। वीकेंड में सारे होटल और गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं। और अब जो भी पर्यटक यहां पर घूमने के लिए आ रहे हैं उन्हें कमरे की तलाश में काफी भटकना पड़ रहा है। हालांकि पर्यटको के अधिक संख्या में यहां आने से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही। मगर जो भी हो इससे उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय को काफी लाभ मिला है।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर