
भारत में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्राॅन दिन प्रतिदिन अपनी रफ्तार बढ़ाते जा रहा है। अभी तक भारत के लगभग 12 राज्यों में यह वायरस फैल चुका है तथा बीते शनिवार को इस वेरिएंट के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में देश में
ओमिक्राॅन वेरिएंट के 30 मामले सामने आए हैं जो काफी चिंताजनक है। इससे पहले शुक्रवार को इस वेरिएंट के 26 मामले सामने आए थे। बीते शनिवार को तेलंगाना से 12, महाराष्ट्र से 8, कर्नाटक से 6 और केरल से 4 मामले सामने आए हैं।
ओमिक्राॅन के इन मामलों में सर्वाधिक केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं महाराष्ट्र में अभी तक इस वेरिएंट के कुल 48 केस आ चुके हैं। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्राॅन के बढ़ते संक्रमण पर आईसीएमआर ने भी चिंता जताई है आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव का कहना है, कि इतने कम समय में इतने अधिक मामलों का सामने आना वाकई काफी चिंताजनक है उनका कहना है कि देश में टेस्टिंग बढ़ा देनी चाहिए तथा लोगों को कोविड गाइडलाइन संबंधी नियमों का पालन करना चाहिए। यदि अभी सतर्कता नहीं बरती गई तो आगामी दिनों में भारत को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।