
दिल्ली में ओमिक्राॅन का पहला संक्रमित मरीज साहिल ठाकुर पूरी तरह से ठीक हो चुका है| ठीक होने के बाद ओमिक्रोन के लक्षणों को लेकर साहिल ने बताया कि, “ओमिक्रोन संक्रमण का कोई भी लक्षण ना होने के बावजूद भी जब मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो पहले मुझे विश्वास ही नहीं हुआ| मुझे ना खांसी थी, ना बुखार था और ना गले में खराश जैसे कोई लक्षण थे| मैं बिल्कुल ठीक था| मुझे बिल्कुल भी यह महसूस नहीं हुआ था कि मैं कोरोना से संक्रमित हूं|” यह बात दिल्ली के पहले ओमिक्रोन संक्रमित मरीज साहिल ठाकुर ( उम्र 27 वर्ष) जो पेशे में एक व्यवसायी है, ने कही| उन्होंने बताया कि वह दुबई से दिल्ली लौटे थे|
साहिल ने बताया कि कोई लक्षण ना होने के कारण उन्होंने कोई दवाई भी नहीं ली लेकिन उसके कमरे में जिंक, विटामिन सी, पेरासिटामोल कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां रख दी जाती थी, लेकिन उन्होंने उनका इस्तेमाल कभी नहीं किया|
