अब उत्तराखंड के युवाओं को नर्सिंग कोर्स के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर, लोगों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

उत्तराखंड में चार नए नर्सिंग कॉलेजों के लिए सरकार ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है| यह नर्सिंग कॉलेज राजकीय मेडिकल परिसर के आसपास ही खोले जाएंगे| जमीन का चयन करने के बाद डीपीआर तैयार करके केंद्र सरकार को भेजी जाएगी|
दरअसल, केंद्र सरकार के वित्तीय सहयोग से देशभर में 150 नर्सिंग कॉलेज खोले जाने हैं| इस हेतु केंद्र सरकार ने बजट की व्यवस्था की है| उत्तराखंड में चार नए नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी राज्य को पत्र भेजा है| इसके बाद चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने नर्सिंग कॉलेजों के लिए जमीन चयनित करने की प्रक्रिया शुरू की है|


बता दें श्रीनगर और हरिद्वार में नर्सिंग कॉलेज खोला जाना तय हो गया है| श्रीनगर में पहले से ही मेडिकल कॉलेज है, जबकि हरिद्वार में नया मेडिकल कॉलेज का काम चल रहा है| साथ ही रुद्रपुर और पिथौरागढ़ में नया मेडिकल कॉलेज बन रहा है|
इस मामले में सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार का कहना है ननए नर्सिंग कॉलेजों के लिए जमीन मेडिकल कॉलेज परिसर के आसपास चाहिए| जमीन उपलब्ध होते ही डीपीआर तैयार कर मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेज दी जाएगी| कहा कि नर्सिंग कॉलेजों के लिए बजट केंद्र सरकार की ओर से दिया जाएगा| नए नर्सिंग कॉलेज खुलने से सीटें बढ़ेंगी, जिससे प्रदेश के युवाओं को नर्सिंग कोर्स के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगे|