माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने प्लेटफार्म पर समय-समय पर नया फीचर चलता रहता है| ट्विटर ने अब एंड्रॉयड और आईओएस उपभोक्ताओं के लिए खास वीडियो क्लोज कैप्शन फीचर रोल आउट किया है| यह फीचर ट्विटर पर उपभोक्ताओं को यूट्यूब वाला अनुभव कराएगी| टि्वटर सपोर्ट ने अपने हैंडल से इस फीचर के रोल आउट किए जाने की जानकारी दी है| और एक जीआईएफ भी शेयर किया है| इसमें इस फीचर को देखा जा सकता है| अक्सर हम जब यूट्यूब नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई वीडियो देखते हैं तो इसमें जो भी बातचीत की जाती है उसका कैप्शन नीचे दिखता है| उपभोक्ता इस कैप्शन फीचर को चाहे तो जारी रख सकते हैं या फिर इन्हें बंद भी कर सकते हैं| ट्विटर पर शेयर किए जाने वाले वीडियो के लिए भी यह फीचर रोल आउट किया गया है|
Recent Posts
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल