अब एक मिस्ड कॉल में बुक करा सकेंगे गैस-सिलिंडर! , पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा| गैस-सिलिंडर उपयोगकर्ताओं के लिए अच्छी खबर आ सकती है| बता दें इंटेन गैस सर्विस ग्राहकों को मिस्ड कॉल देकर बिना शुल्क के रसोई गैस-सिलिंडर भरने के लिए बुकिंग करने की सुविधा दे सकता है|


मिल रही जानकारी के मुताबिक, उपभोक्ता 8454955555 दूरभाष नंबर पर मिस्ड कॉल करके अपनी गैस-सिलिंडर की बुकिंग कर सकते हैं| इस नंबर पर मिस कॉल देने के बाद बुकिंग का मैसेज उपभोक्ता के नंबर पर भेजा जाएगा| इससे समय की बचत के साथ ही ग्राहकों को कॉल करने के लिए कोई शुल्क भी नहीं देना होगा|

वर्तमान में इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम में सिलिंडर बुकिंग करने में लोगों को काफी समय लगता है| साथ ही कॉल के लिए पैसे भी लगते हैं| लेकिन इस सुविधा के मिलने के बाद समय और पैसे दोनों की बचत होगी| जल्द ही इसकी सुविधा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है|