अब अल्मोड़ा से बागेश्वर आना-जाना होगा आसान , केंद्र ने जारी किए 922 करोड़

अब अल्मोड़ा से बागेश्वर आना-जाना आसान हो जाएगा क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग इस सड़क की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर करने जा रही है|


जिसके लिए केंद्र सरकार ने 922 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए हैं| जिससे 67 किलोमीटर सड़क डबल हो जाएगी|


बताते चलें कि अल्मोड़ा से बागेश्वर वाया ताकुला सड़क सभी सिंगल लेन है जिसकी वजह से बड़े वाहन चालकों को पास देने में परेशानी होती है| सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है|


एनएच के अधीक्षण अभियंता अरुण पांडे के अनुसार, इसके लिए टेंडर निकालें जा रहे हैं| जल्द ही सड़क पर काम शुरू हो जाएगा|
इसके अलावा टनकपुर-चंपावत सड़क पर भूस्खलन रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 192 करोड़ रुपए जारी किए हैं| इस राशि से 28 भूस्खलन वाले क्षेत्रों में सुरक्षात्मक काम होंगे| जल्द ही इसके लिए टेंडर निकलेंगे|