उत्तराखंड में राज्यपाल के पद पर कार्यरत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह का कहना है कि सेना में अपनी सेवा देने के बाद देवभूमि उत्तराखंड के लिए काम करने का उन्हें सुनहरा अवसर मिला है। तथा इस बीच वे अपनी पूरी मेहनत से उत्तराखंड के लिए काम करेंगे उनका कहना है, कि उत्तराखंड से हो रहा पलायन सबसे बड़ी समस्या है तथा इस समस्या को पूर्ण रूप से खत्म करने की कोशिश की जाएगी उनका कहना है कि उत्तराखंड के गांव से जिन सुविधाओं के कारण पलायन हो रहा है वह उन सुविधाओं को गांव तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में रहने वाले लोगों का जीवन काफी सराहनीय है तथा देवभूमि के प्रत्येक घर से या प्रत्येक गांव से कोई ना कोई व्यक्ति सेना में जवान है। तथा उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में लोग भले ही देश की आबादी का 1% हो मगर सेना में उत्तराखंड की जनसंख्या 17.5% है। तथा उत्तराखंड सैन्य बाहुल्य प्रदेश है। नैनीताल को लेकर राज्यपाल गुरमीत सिंह का कहना है कि उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों को और अधिक विकसित किया जाएगा तथा इन्हें पर्यटन की दृष्टि से काफी आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाएगा जिससे उत्तराखंड के लोगों को रोजगार भी मिल सके। तथा वीरान गांव को फिर से आबाद करने के लिए रिवर्स पलायन योजना बनाई जाएगी। तथा इस योजना के तहत रोजगार, जन सुविधाओ, और ऑर्गेनिक खेती में विकास किया जाएगा।
उत्तराखंड की महिलाओं के बारे में राज्यपाल का कहना है कि उत्तराखंड की महिलाएं काफी मेहनती व हौसला रखने वाले हैं राज्यपाल ने उत्तराखंड की महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूह की भी तारीफ की। तथा उनका कहना है कि एक ना एक दिन उत्तराखंड की महिलाएं जरूर क्रांति लाएंगी।