अब ट्रेन का सफर होगा स्वाद से भरपूर, IRCTC ने तैयार किया आला कार्ट मेन्यू

नई दिल्ली| अब ट्रेन में यात्री डोसा, समोसा, गुलाब जामुन सहित 70 व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे|


पूड़ी-सब्जी, सैंडविच, कटलेट और चाय वाले नियमित खाद्यों के अलावा यात्री डोसा, उपमा, समोसा, पकौड़े व गुलाब जामुन समेत अन्य व्यंजनों का भी स्वाद ले सकेंगे| शताब्दी, राजधानी वंदेभारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों में आला कार्ट मेंन्यू की सुविधा तो पहले से थी अब अन्य यात्री ट्रेनों के लिए भी मैन्यू तैयार हो गया है|


साथ ही आप मोटे अनाज के शौकीन हैं तो रागी का लड्डू, कचोरी, रागी का पराठा, डोसा, उपमा भी खाने में मिलेगा|


बताते चलें की रेलवे ने कोविड-19 के दौरान आला कार्ट मैन्यू को बंद कर दिया था| कोविड-19 के दौरान बंद हुए आला कार्ट मैन्यू को फिर से ट्रेन में बनाने की अनुमति दे दी थी| लिहाजा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन इसका मैन्यू व मूल्य भी तय कर चुका है|


आईआरसीटीसी के मैन्यू में मधुमेह रोगियों का ध्यान भी रखा गया है| उनके लिए कुछ अलग से शुगर फ्री व्यंजन रखे गए हैं|
जानकारी के मुताबिक कुल 70 व्यंजनों का आला कार्ट मेन्यू तैयार किया गया है| इसमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों व्यंजन होंगे|