वीआईपी गाड़ियों से लालबत्ती हटाने के बाद अब वीआईपी गाड़ियों से सायरन हटाने की भी योजना बन रही है| केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पुणे में इस फैसले का ऐलान किया है| उनका कहना है कि अब सायरन को भारतीय वाद्ययंत्रों की आवाज से बदला जाएगा|
पुणे के चांदनीचौक फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ध्वनि प्रदूषण विचारणीय है| इसे नियंत्रित करना बेहद महत्वपूर्ण है| मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वीआईपी गाड़ियों से लाल बत्तियां हटाने का मौका मिला| मैं अब वीआईपी गाड़ियों से सायरन खत्म करने की योजना बना रहा हूं| कहा कि मैं चाहता हूं कि हॉर्न सायरन की आवाज को भारतीय वाद्य यंत्रों के मधुर संगीत से बदला जाए| मैं एक नीति बना रहा हूं कि सायरन की आवाज को बांसुरी, तबला, शंख की आवाज में बदल दिया जाए| इससे लोगों को सायरन की आवाज से राहत मिलेगी और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकेगा|