अब अच्छी शिक्षा देने की जिम्मेदारी समाज की भी….. केंद्र सरकार ने शुरू की नई पहल

नई दिल्ली। स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए केंद्र सरकार ने एक नई पहल शुरू की है जिसमें केंद्र सरकार द्वारा बच्चों का भविष्य संवारने के लिए ऐसे लोगों की मदद ली जाएगी जो कि सेवानिवृत्ति के बाद या फिर नौकरी और पढ़ाई करते हुए भी अपना कुछ समय नई पीढ़ी का भविष्य संवारने के लिए देना चाहते हैं।अब बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी सरकार ने समाज को भी दी है इसके लिए फिलहाल वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से स्वैच्छिक रूप से निशुल्क सहयोग देने वाले स्वयंसेवको को तैयार करने और जल्द से जल्द इसके लिए योजना बनाने को कहा है। स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए जुटा शिक्षा मंत्रालय इस दौरान उन लोगों पर फोकस कर रहा है जो कि बच्चों का भविष्य संवारने और देश की प्रगति में हाथ बटाना चाहते हैं। तथा जिन स्कूलों में विशेषज्ञ शिक्षक नहीं हैं उनके लिए स्वयं सेवकों की टीम बनाने की योजना भी तैयार की जा रही है। सरकार द्वारा यह पहल राष्ट्रीय स्तर पर शुरू की गई विद्यांजलि योजना को मिल रही सफलता के बाद शुरू की गई है। विद्यांजलि योजना के तहत 35000 से भी अधिक लोग मदद देने के लिए सामने आए हैं जिसके बाद सरकार ने यह नई योजना शुरू करने की पहल की है।