अब फोन से ही पता चलेगा रक्त में ऑक्सीजन का स्तर, पढ़ें पूरी खबर

स्मार्टफोन के कैमरे और फ्लैशलाइट के जरिए रक्त में ऑक्सीजन के स्तर को मापा जा सकेगा| इसके लिए अमेरिका के शोधकर्ताओं ने एक ऐप तैयार किया है| वाशिंगटन विश्वविद्यालय और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के शोधार्थियों के अनुसार, ऐप के जरिए स्मार्टफोन के कैमरे और फ्लैशलाइट पर उंगली रखकर इसका पता लगाया जा सकता है| जिसके लिए एक विशेष एल्गोरिदम का प्रयोग किया गया है| वाशिंगटन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जेएन हॉफमैल का कहना है कि इस तरह के दूसरे ऐप में आपको सांस रोकनी पड़ती थी, जिसके बाद लोग काफी असहज महसूस करने लगते थे| प्रोफेसर मैथ्यू थॉमस ने कहा कि स्मार्टफोन लगभग सभी के पास मौजूद है| ऐसे में इस ऐप के जरिए लोग बिना किसी लागत के रक्त में ऑक्सीजन का स्तर पता कर सकेंगे|