अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले क्षेत्रीय भाषाओं में भी मिलेंगे, जानिए क्या बोले सीजेआई चंद्रचूड़

नई दिल्ली| देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ऐलान किया कि गणतंत्र दिवस से इलेक्ट्रॉनिक सुप्रीम कोर्ट रिपोट्स (ई-एससीआर) सेवा के तहत कई अनुसूचित भाषाओं समेत विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में 1091 आदेशों को मुफ्त डाउनलोड किया जा सकेगा|


अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होंगे| सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि ई- एससीआर में अभी 34,000 आदेश अपलोड है| जिसमें 1091 आदेश क्षेत्रीय भाषाओं में है| इसमें 52 तमिल, 29 मलयालम, 28 तेलुगू, 21 उड़िया, 14 मराठी, 17 कन्नड़, 4 पंजाबी, 4 असमिया, नेपाली व उर्दू में 3-3 और खासी और गारो में एक-एक फैसला है|
घोषणा के दौरान सीजेआई ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य सुप्रीम कोर्ट के फैसले को क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद करके उपलब्ध कराना है|
बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2 जनवरी को इलेक्ट्रॉनिक सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट्स परियोजना शुरू की थी| जिसके जरिए शीर्ष अदालत के करीब 34 हजार आदेशों को वकीलों, कानून के छात्रों और आम जनता के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया गया था| इस पर 1 जनवरी 2023 तक के आदेश उपलब्ध है|
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की सराहना की है| ट्विटर पर सीजेआई के भाषण का एक वीडियो ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है कि यह एक प्रशंसनीय सोच है| इससे युवाओं को मदद मिलेगी|