अल्मोड़ा आईटीआई में अब विद्यार्थी आधुनिक उपकरणों से करेंगे आधुनिक प्रयोग

अल्मोड़ा| जिले के फलसीमा स्थित आईटीआई में विद्यार्थियों को नए भवन और आधुनिक लैब की सौगात मिलेगी|
यहां प्रशासनिक भवन का निर्माण होने से कर्मचारियों को राहत मिलेगी| विश्व बैंक की तरफ से इसके लिए तीन करोड़ रुपये संस्थान को अवमुक्त किए गए हैं|


जिले के पहले आईटीआई परिसर में तकनीकी शिक्षा का ज्ञान ले रहे विद्यार्थी अब आधुनिक लैब में प्रयोग करेंगे| विश्व बैंक की ओर से यहां एक करोड़ से आधुनिक लैब और आईटी भवन तैयार होगा| 2 करोड रुपए से प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा| जिसकी स्वीकृति मिल गई है|
इससे नगर समेत लमगड़ा, ताकुला, बसोली आदि क्षेत्रों से प्रशिक्षण ले रहे 400 से अधिक विद्यार्थियों को बेहतर ज्ञान मिलेगा और बदहाल व्यवस्था से भी छुटकारा मिलेगा|
वहीं, आईटीआई में उपकरण पुराने और क्षतिग्रस्त होने से विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है| अब यहां आधुनिक लैब तैयार होने से उनकी समस्याओं का भी समाधान होगा|