अब एक विश्वविद्यालय से छात्र कर पाएंगे दो कोर्स……. यूजीसी ने जारी की गाइडलाइन

नई दिल्ली। छात्रों को अब अलग-अलग कोर्स करने के लिए अलग-अलग समय में विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दे कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अब एक के साथ दो डिग्री कोर्स कर सकते हैं और कोई भी छात्र किसी भी विश्वविद्यालय से एक साथ दो कोर्सो में दाखिला ले सकता है। इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा सभी विश्वविद्यालयों को इस निर्णय पर आगे बढ़ने के सुझाव दिए गए हैं तथा इसके लिए यूजीसी द्वारा गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। बता दें कि इसके तहत छात्र फिजिकल मोड में भी एक साथ 2 डिग्री कोर्स कर पाएंगे। हालांकि शर्त यह है कि छात्र द्वारा किए जाने वाले कोर्सों का समय अलग अलग होना चाहिए।

यूजीसी का कहना है कि जितनी तेजी के साथ विश्वविद्यालय 2 डिग्री कोर्स की व्यवस्था को अपनाएंगे उतनी ही जल्दी छात्र भी इससे लाभान्वित हो पाएंगे। इस व्यवस्था का इंतजार छात्रों को काफी लंबे समय से था जो कि अब खत्म होने जा रहा है। यूजीसी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पीएचडी को छोड़कर किसी भी कोर्स को इसमें शामिल कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्रों को एक साथ दो अलग-अलग कोर्स करने की अनुमति भी मिल जाएगी। इस दौरान छात्र को एक क्लास फिजिकल मोड और दूसरी क्लास ऑनलाइन मोड पर लेनी होगी और यह दोनों ही कोर्स वैध माने जाएंगे।बता दें कि अभी तक एक साथ दो कोर्स करने पर वैधता नहीं दी जाती थी मगर अब ऐसा नहीं होगा यदि छात्र एक साथ दो कोर्स करना चाहते हैं तो उन दोनों को ही वैधता प्राप्त होगी।