अब क्विक रिस्पांस टीम दूर करेगी कूड़े की शिकायतें

उत्तराखंड में कूड़े की शिकायतों का अब प्रदेश में त्वरित निस्तारण होगा क्योंकि सभी निगम-निकायों में क्विक रिस्पांस टीमों का गठन होने जा रहा है|


स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत शहरी विकास निदेशालय ने इन टीमों के गठन के निर्देश दिए हैं|
हम सभी जानते हैं कि प्रदेश में कूड़ा निस्तारण एक चुनौती बन गई है| कुछ दिनों पूर्व हाईकोर्ट ने इसे निर्धारित समय में निस्तारित करने के लिए ईमेल आईडी जारी की थी| जिस पर आने वाली शिकायतों पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी गढ़वाल और कुमाऊं मंडल आयुक्त को दी गई थी| इस बीच, सर्वे ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय गोष्ठी में हाईकोर्ट के आदेशों के बारे में सभी निकायों के प्रतिनिधियों को जागरूक किया गया| इस दौरान अपर निदेशक अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2013 में पहली बार क्विक रिस्पांस टीमों को शामिल किया जाएगा| निकायों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वह कूड़ा निस्तारण के लिए क्विक रिस्पांस टीमों का गठन करें| यह टीमें स्वच्छता ऐप या अन्य माध्यम से आने वाली शिकायतों को 4, 8, 10 या 24 घंटे की अवधि में दूर करेगी| उन्होंने कहा कि इंदौर सहित देश के शीर्ष स्वच्छता शहरों में पहले से ही इस तरह की टीमें काम कर रही है| इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में इन टीमों को अलग से अंक दिए जाएंगे|