अब उत्तराखंड के खिलाड़ी विदेशी कोच से ले सकेंगे प्रशिक्षण, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों के लिए विदेशी कोच भी प्रशिक्षण दे सकेंगे |


अपर सचिव एवं खेल विभाग के निदेशक जितेंद्र सोनकर के अनुसार, मुख्यमंत्री खेल विकास निधि इसकी व्यवस्था की गई है| यदि किसी खिलाड़ी को विदेशी कोच की जरूरत है तो उसके लिए विदेशी खेल प्रशिक्षक रखे जाएंगे|


विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पंजाब एवं कुछ अन्य राज्यों में पहले से अपने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु इसकी व्यवस्था की हुई है| उत्तराखंड में अगले साल 38वें राष्ट्रीय खेल होने है| इन खेलों में राज्य के खिलाड़ी अधिक पदक जीत सके इसके लिए सरकार राज्य के खेल प्रशिक्षकों के साथ ही विदेशी कोच से भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिलाने की तैयारी कर रही है| खेल विभाग की ओर से देश के अन्य राज्यों में इसकी व्यवस्था के अध्ययन के लिए हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, यूपी आदि राज्यों की भी रिपोर्ट मांगी गई है| जिसमें कुछ राज्यों की रिपोर्ट मिल गई है, कुछो की मिलनी बाकी है| जिसके बाद प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया जाएगा|