अब सैनिक स्कूलों में नेवी-एयरफोर्स के अवसर भी होंगे तैनात

नई दिल्ली| अब तक सैनिक स्कूलों में शिक्षा के कोर के अफसरों को ही तैनात किया गया था| लेकिन अब रक्षा मंत्रालय इसके लिए व्यापक रुख अपनाते हुए नेवी और एयरफोर्स के सैनिकों के अफसरों को भी तैनात करने पर विचार कर रही है| इसके पीछे यह वजह बताई जा रही है कि सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़ाना और सेना के पास अवसरों की संख्या सीमित होना|


नई व्यवस्था में सैनिक स्कूलों को बेहतरीन अवसर मिल सकेंगे| देश में अभी कुल 24 सैनिक स्कूल है| जानकारी के अनुसार सैनिक स्कूलों की स्वीकृत संख्या 33 हो चुकी है| एक सैनिक स्कूल में प्राचार्य, उप प्राचार्य तथा प्रशासनिक अधिकारी के रूप में सेना के तीन अफसरों की तैनाती होती है जो कि लेफ्टिनेंट कर्नल या कर्नल रैंक के होते हैं|