नई दिल्ली। देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही हैं। मंकीपॉक्स से लड़ने के लिए सरकार ने कमर कस ली है और अब देश में इस वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीन के विषय में चर्चा हो रही है। इसके लिए सरकार द्वारा कई फार्मा कंपनियों को आमंत्रित किया गया है बीते बुधवार को कई फार्मा कंपनियों द्वारा सरकार से इस विषय में चर्चा शुरू कर दी गई हैं। मंकीपॉक्स रोधी टीके के लिए कई वैक्सीन निर्माता कंपनियों के साथ चर्चा हो रही है और यदि देश में इस टीके की आवश्यकता हुई तो इसके लिए संभावित निर्माता भी हैं। भविष्य में इसकी आवश्यकता पड़ने पर विकल्पों का भी पता लगाया जाएगा। मंकीपॉक्स के संबंध में एक वैक्सीन निर्माता कंपनी ने इस दौरान कहा कि फिलहाल इस वायरस के लिए कोई भी व्यक्ति नहीं है और यह वायरस म्युटेंट हो चुका है अगर भविष्य में इसके मामलों में बढ़ोतरी होती है तो तब वैक्सीन की आवश्यकता पड़ेगी और इसी दौरान कई दवा कंपनियों ने सरकार के साथ मंकीपॉक्स के संभावित टीके को लेकर चर्चाएं भी की। बता दे कि भारत में अब तक मंकीपॉक्स के 4 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से तीन केरल और एक दिल्ली से सामने आया है। मंकीपॉक्स के खतरे को लेकर नीति आयोग के एक सदस्य डॉ वीके पॉल द्वारा एक इंटरव्यू में यह बताया गया था कि भारत इस वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है और सक्षम भी हैं इसलिए इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
Recent Posts
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर