काशीपुर| सुनने में आ रहा है कि नहीं अब नेताओं से संबंधित कानूनों की जानकारी यूट्यूब पर आम जनता और नेता बनने के इच्छुक व्यक्तियों को निशुल्क उपलब्ध होगी|
बता दें कि अनुभवी अधिवक्ता एवं चुनाव संबंधी कानून सहित 44 कानूनों व जागरूकता पुस्तकों के लेखक नदीम उद्दीन ने ‘नेताजी क्लासेस’ नाम से यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है| इस पर ग्राम सभा सदस्यों से लेकर राष्ट्रपति तक के चुनाव, उनके अधिकार, कर्तव्य, कार्य प्रक्रिया सभी की कानूनी जानकारी आसान हिंदी में उपलब्ध रहेगी| नदीम उद्दीन ने कहा कि इस चैनल का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को शिक्षित कर उनके अधिकार दायित्व याद दिलाना है| इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधि बनने के इच्छुक व्यक्तियों को विभिन्न पहलुओं पर बताना तथा जानकारी देना है| इसके जरिए लोगों को राजनीतिक शिक्षा दी जाएगी|