अब इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट कॉलेजों की किताबें डिजिटल मोड में, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली| इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट कॉलेजों के विशेष छात्रों को अब पढ़ाई में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा| तकनीकी कॉलेजों के दृष्टिबाधित छात्रों के लिए किताबें ब्रेल लिपि, ऑडियो और डिजिटल मोड में मिलेंगी| बताते चलें कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने तकनीकी कॉलेजों को ऐसे छात्रों के लिए किताबें तैयार करने का निर्देश दिया है| तकनीकी कॉलेजों को इसकी रिपोर्ट एआईसीटीई को भी देनी होंगे| सभी राज्यों और तकनीकी कॉलेजों को पत्र लिखा गया है| इसमें लिखा है कि ‘तकनीकी कॉलेजों में पढ़ने वाले सभी दृष्टिबाधित छात्रों को भी आम छात्रों की तर्ज पर पाठ्यसामग्री मिलना जरूरी है| इसलिए सभी तकनीकी कॉलेज ऐसे छात्रों के लिए उनकी किताबें मुहैया करवाएं| पाठ्यक्रम के तहत मार्केट में यदि पहले से ब्रेन लिपि, ऑडियोबुक्स, बड़े अक्षरों में प्रिंट किताबें और डिजिटल मोड में जो भी पार्टी सामग्री उपलब्ध है, उन्हें मुहैया करवाएं|
बताते चलें कि एआईसीटीई अपने तकनीकी कॉलेजों के आम छात्रों की तर्ज पर विशेष छात्रों को भी भारतीय भाषाओं में किताबें मुहैया कराने की तैयारी कर रही है| इसका मकसद तकनीकी कॉलेज के सभी छात्रों को समान रूप से पढ़ाई का मौका उपलब्ध करवाना है| तकनीकी कॉलेजों को पत्र में यह लिखा गया है कि दृष्टिबाधित छात्रों के लिए किताब मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएगी| यदि तकनीकी कॉलेज पाठ्यक्रम के आधार पर ब्रेल लिपि, ऑडियोबुक्स या फिर डिजिटल मोड में किताब तैयार करवा रहे हैं तो वे प्रकाशक से उन्हें मुफ्त छपवाने का अनुरोध करें|