
अब उत्तराखंड में भी भारत सीरीज के नंबरों से वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जिसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है|
इससे पहले यह सुविधा कई राज्य में शुरू हो गई है|
बता दें कि केंद्र सरकार ने बीएच यानी भारत सीरीज की नंबर प्लेट की योजना शुरू की है| अब तक यह योजना उत्तराखंड में लागू नहीं हुई थी| इसके लिए प्रस्ताव विचाराधीन था| शासन का आदेश जारी होने के बाद यहां भी लोग नया वाहन खरीदने पर बीएच सीरीज की नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं| इसका जीओ जारी होने के बाद उत्तराखंड उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां बीएच सीरीज के नंबर जारी किए जाएंगे|
बीएच सीरीज के नंबर प्लेट की सुविधा ऐसे लोगों के लिए जारी की गई है जो नौकरी यां अन्य वजहों से एक राज्य से दूसरे राज्य जाते हैं| माना उत्तराखंड का कोई व्यक्ति वहां के रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहन को लेकर अन्य किसी राज्य में रहने जाता है तो उसे 1 माह बाद अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर उस राज्य के आरटीओ से लेना होगा| जिसमें पैसे और समय की बर्बादी होती है| बीएच सीरीज का रजिस्ट्रेशन नंबर होने पर नंबर बदलने का झंझट नहीं रहता है| अगर किसी को भी बीएच सीरीज का नंबर लेना है होता है तो उसे रजिस्ट्रेशन के दौरान इसका कारण बताना होगा कारण सही होने पर उसे नंबर दे दिया जाएगा| इसके लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा| इसके अलावा प्राइवेट कर्मचारियों के मामलों में नियम थोड़ा अलग है उसमें यह नंबर लेने के लिए संबंधित कंपनी का ऑफिस 4 राज्यों में होना चाहिए|


