अब अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में भी मिलेगी कोविड सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा

अब राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में भी कोविड-19 के नए वेरिएंट की पहचान के लिए कोरोना संक्रमित सैंपलों की जिनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी| बता दें कि अब तक यह सुविधा मात्र राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में ही थी|


केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए rt-pcr जांच बढ़ाने के साथ संक्रमित सैंपल की अनिवार्य रूप से जिनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश दिए हैं| प्रदेश में कोरोना जांच हेतु सरकारी और निजी क्षेत्र में 30 से ज्यादा पैथोलॉजी लैब है, लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव मिले व्यक्ति में वायरस के नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा सिर्फ दून मेडिकल कॉलेज में है, अब अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में भी यह सुविधा मिलेगी|