पिथौरागढ़ व चम्पावत के तदर्थ विनियमित शिक्षकों को पेंशन नहीं….. पढ़े पूरी खबर

गरुड़ (बागेश्वर) । जनपद पिथौरागढ़ और चंपावत में शिक्षा विभाग सेवानिवृत्त तदर्थ विनियमित शिक्षकों को पेंशन एवं ग्रेच्युटी नहीं दे रहा है जबकि ऐसे शिक्षकों को सेवानिवृत्त हुए एक साल से अधिक हो गया है।एक शिक्षक तो इस कारण डिप्रेशन के शिकार हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे शिक्षकों को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। शिक्षकों ने एक ही मण्डल में सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ विभाग द्वारा किये जा रहे सौतेले व्यवहार के प्रति भारी आक्रोश व्यक्त किया है ।


विदित हो कि अल्मोड़ा, नैनीताल एवं प्रदेश के अन्य जनपदों में सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन और ग्रेच्युटी का नियमित भुगतान किया जा रहा है। जबकि तदर्थ विनियमित शिक्षकों की पेंशन की गणना उनकी नियुक्ति तिथि से करने के स्पष्ट प्रावधान है। इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी तदर्थ विनियमित शिक्षकों के हित में फैसला दिया भी है।
आश्चर्य की बात यह है कि एक राज्य,एक विभाग और एक ही मंडल में लंबे समय से सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार किस कारण किया जा रहा है। यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है।इस संबंध में पिथौरागढ़ और चंपावत जनपद के शिक्षकों ने वकील द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों को नोटिस तक भिजवा दिया गया है ।
सेवानिवृत्त शिक्षकों का कहना है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं । सम्बंधित विभाग शिक्षकों कीे समस्याओं की ओर तत्काल ध्यान दें । अब शिक्षक आन्दोलन का मन बनाने लगे है ।