NMOPS जिला कार्यकारिणी ने अल्मोड़ा विधायक तिवारी का जताया आभार,राज्य सरकार के कथन पर नाराजगी

अल्मोड़ा| राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली कार्यकारिणी ने गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान स्थानीय विधायक मनोज तिवारी सहित सभी विधायकों का धन्यवाद ज्ञापित किया है|


जिन्होंने विधानसभा में पुरानी पेंशन गम्भीर मुद्दे पर स्थानीय विधायक का साथ दिया एवं सरकार के इस कथन पर नाराजगी व्यक्त की हम केंद्र के फैसले को राज्य पर लागू करेंगे जबकि सूचना के अधिकार एवं राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल सहित देश के छः राज्यों मे पुरानी पेंशन की व्यवस्था चल रही है। यह केन्द्र का नहीं राज्य का मसला है।
जिला मन्त्री भूपाल सिंह चिलवाल द्वारा कहा गया कि पुरानी पेंशन किसी भी कर्मचारी का लम्बित वेतन है| यह हमारा सुप्रीम कोर्ट भी कहता है| पेंशन कर्मचारी का सवैंधानिक अधिकार है।


प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेंद्र पाठक द्वारा कहा गया कि जब अन्य राज्य पुरानी पेंशन की व्यवस्था को बहाल कर सकते हैं तो हमारा राज्य क्यों नहीं।

जिला कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी द्वारा कहा गया कि G.P.F. किसी भी कर्मचारी का धन राजकोष मे जमा रहता है ओर सरकार के राजकोष मे भी वृद्धि होती है शिक्षक/कर्मचारियों को शेयर मार्केट के हवाले करना कहीं भी न्यायोचित नहीं जबकि देश के सबसे बड़े उधोगपति की हालत पतली हो चुकी है।


जिला संरक्षक डां मनोज जोशी द्वारा कहा गया कि सभी संगठनों के सहयोग स्थापित किया जायेगा।
महिला उपाध्यक्षा मिनाक्षी जोशी एवं मन्जू शर्मा द्वारा कहा गया कि अगर सरकार वास्तव मे स्त्री सम्मान करना चाहती है तो हमारी पुरानी पेंशन वापिस लौटा दे, क्योंकि घर परिवार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी महिलाओं पर ही होती है।
जिलाध्यक्ष गणेश भण्डारी ने बताया कि राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व ने चरणबद्ध कार्यक्रम तय किये है। जिसमें 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय में रैली बहुत बड़ी रैली होगी। जून मे राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के रथयात्रा निकाली जा रही है। 1 अगस्त से 9 अगस्त तक सांसदो के घर पर घंटी बजाओ कार्यक्रम है| उसके बाद जब राज्य मे पेंशन बंद की गयी थी 1 अक्टूबर को देश के सभी शिक्षक/कर्मचारी दिल्ली मे धरना देंगे एवं vote for OPS की मुहिम को आगे बढाते हुए पुरानी पेंशन के लिए आगामी लोकसभा चुनाव मे वोट करेंगे| इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने हेतु 19 मार्च रविवार को प्रातः 11 बजे से नगरपालिका अल्मोड़ा के सभागार मे सभी संगठनों के पदाधिकारियों सहित ब्लॉक कार्यकारिणीयों की सामुहिक बैठक रखी गयी है| जिससे आगे की रणनीति तैयार की जा सके।
मिडिया प्रभारी नितेश काण्डपाल द्वारा कहा गया कि सभी कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार बड़े स्तर किया जायेगा।