नए प्रारूप में खेला जाएगा अगला t20 विश्वकप 2024, हुआ यह बदलाव

नई दिल्ली| टी-20 विश्वकप का प्रारूप बदला गया है| अब अगला t20 विश्व कप 2024 में नए प्रारूप में होगा| इसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी| 5-5 टीमों के चार ग्रुप बनेंगे| इसके बाद सुपर-8 चरण होगा| 2021 और 2022 में पहला दौर सुपर 12 हुआ था| प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष दो टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगे| फिर चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनेंगे| सुपर-8 के हर ग्रुप की शेष दो-दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगे|


बताते चलें कि अगले विश्वकप के लिए 12 टीमें पहले ही क्वालीफाई कर गई है| अमेरिका और वेस्टइंडीज मेजबान होने के नाते क्वालीफाई कर गई है| इसके अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड , पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड न्यूजीलैंड की टीमों ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए t20 विश्वकप के सुपर 12 में शीर्ष 8 में रहने की वजह से क्वालीफाई किया है और बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान को टी-20 रैंकिंग के आधार पर अगले विश्वकप का टिकट मिला है| आठ टीमों का निर्णय क्षेत्रीय टूर्नामेंट के आधार पर होगा| इनमें एशिया, अफ्रीका, यूरोप से दो-दो टीमें तथा अमेरिका तथा पूर्व एशिया पेसिफिक क्षेत्र से 1-1 टीम क्वालीफाई करेगी|