
एक तरफ जहां दुनिया के लोगों को इस बात से राहत मिल रही है कि अब कोरोना के मामलों में कमी आ रही है वहीं दूसरी तरफ इंपीरियल कॉलेज लंदन की नई रिसर्च में पता चला है कि ओमिक्रोन वायरस से दुबारा संक्रमित होने का खतरा 5 गुना अधिक है एक्सपर्ट ने जानकारी दी है कि इस वायरस से संक्रमित होने के बाद व्यक्ति दोबारा ऐसे ही संक्रमित हो सकता है। तथा शोधकर्ताओं को उनके शोध में पता चला है कि कोरोना से भी अधिक ओमिक्रोन से लोग दोबारा संक्रमित हो रहे हैं। दरअसल इस बात को लेकर डब्ल्यूएचओ ने भी कहा था कि ओमिक्रोन स्ट्रेन में दोबारा संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती हैं इस बात को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पहले भी चेताया गया था मगर इस अर शके ज्यादा खतरे को लेकर तभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी मगर अब हाल ही के शोध में पता चला है कि इस वायरस से दोबारा संक्रमित होने का खतरा 5 गुना बढ़ गया है।
