
नई दिल्ली। देश के केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वादा करते हुए कहा है कि साल 2024 के आखिरी तक सड़क दुर्घटनाओं में 50% की कमी लाई जाएगी और इसके लिए उन्होंने रोड मैप तैयार करने के लिए विशेषज्ञो से कार्य करने को कहा है। उनका कहना है कि मुझे लोग दोष देते हैं कि सड़कों का तो जाल बिछा दिया लेकिन दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। हर साल 500000 हादसे से होते हैं जिनमें से डेढ़ लाख लोगों की मौत हो जाती हैं और सबसे अधिक इस दौरान 16 से 34 वर्ष उम्र वाले लोग दुनिया को अलविदा कहते हैं मगर 2024 के अंत तक देश में 50% सड़क हादसों में कमी आएगी क्योंकि यहां का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका जैसा होगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली से चंडीगढ़ ढाई घंटे ,दिल्ली से हरिद्वार 2 घंटे, दिल्ली से कटरा 6 घंटे और दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में फ्लेक्सी फ्यूल एथेनॉल और हाइड्रोजन के इस्तेमाल से पेट्रोलियम पदार्थ पर निर्भरता में कमी आएगी। उन्होंने विशेषज्ञ से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का रोडमैप तैयार कर उस पर गंभीरता से कार्य करने को कहा है।
