नई दिल्ली:-ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री…….. 100 से अधिक देशों के शोधार्थी एवं वैज्ञानिक होंगे शामिल

आज दिनांक 18 मार्च 2023 को शनिवार के दिन मिलेट वर्ष पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन का उद्घाटन किया जाएगा और इस दौरान 100 से अधिक देशों के कृषि मंत्रियों, मोटे अनाज के शोधार्थियों, वैज्ञानिकों एवं प्रतिनिधियों का जमावड़ा लगेगा। यानी कि इस सम्मेलन में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस सम्मेलन का उद्घाटन सुबह 11:00 बजे होगा और इसमें केंद्रीय कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा उनके द्वारा उद्घाटन सत्र को भी संबोधित किया जाएगा। बता दें कि भारत दुनिया को मोटे अनाजों को खाद्यान्न के रूप में अपनाने का इतिहास और उसके महत्व के बारे में बताएगा इस दौरान श्रीअन्न पर डाक, टिकट, सिक्का, काफी टेबल बुक और वीडियो जारी होंगे। पोषण विशेषज्ञ भी विमर्श करेंगे। भारत में मिलेट को पोषक अन्न के रूप में कांस्य युग से ही प्रयोग किया जाता है और पूसा कृषि विश्वविद्यालय परिसर में होने वाला यह वैश्विक सम्मेलन मोटे अनाजों की खेती पोषण बाजार एवं अनुसंधान के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगा। देश में कर्नाटक मोटे अनाजों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य हैं देश के कुल उत्पादन का लगभग 19% मोटा अनाज का नाटक में होता है वहां के लोग इसे श्री धान्य कहते हैं। देश में जन सामान्य के पोषण के लिए जब मोटे अनाजों की उपज और खपत बढ़ाने की पहल हुई तो कर्नाटक के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसे श्रीअन्न नाम दिया गया है और प्राचीन साहित्य में भी इसकी चर्चा है तथा आज के सम्मेलन में लगभग 100 से अधिक देशों के लोग शामिल होंगे और इसके बारे में जानेंगे।