![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
नई दिल्ली। देश में ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी लगाने के फैसले को लेकर आज एक बार फिर से बैठक होने जा रही है। जीएसटी काउंसिल एक बार फिर से इस मामले में विचार करने जा रही है। आज 2 अगस्त 2023 को बुधवार के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में काउंसिल की बैठक वर्चुअल तरीके से होगी जिसमें मुख्य रुप से ऑनलाइन गेमिंग, हॉर्स रेसिंग और कैसिनो पर 28% जीएसटी को लेकर विचार किया जाएगा। बता दें कि पिछली बार हुई बैठक में ऑनलाइन हॉर्स रेसिंग व कैसिनो पर 28% जीएसटी लगाने का फैसला किया गया था और इसके मुताबिक ऑनलाइन गेमिंग की हर बाजी पर 28% जीएसटी देना होगा। इसका विरोध ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों द्वारा किया जा रहा है तथा गेम ऑफ स्किल से जुड़ी कंपनियां इसका भारी विरोध कर रही हैं तथा कंपनियों ने 28% जीएसटी को वापस लेने का अनुरोध किया है। कंपनियों का कहना है कि गेम ऑफ स्किल को गेम ऑफ चांस या कैसिनो की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता और देश में ऐसे अभी 40 करोड़ से अधिक ऑनलाइन गेमर्स है। जानकारी के मुताबिक काउंसिल की बैठक में गेम ऑफ स्किल को 28% जीएसटी से राहत मिल सकती है हालांकि इसका फैसला जीएसटी काउंसिल ही आज की बैठक में करेगी।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)