नई दिल्ली:-दुनिया की 20 सबसे समयबद्ध एयरलाइनों में शामिल हुई इंडिगो…… पढ़ें पूरी खबर

भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो दुनिया के 20 सबसे समय एयरलाइनों में शामिल है। जोकि अपने आप में काफी अच्छी बात है। इसकी जानकारी एक रिपोर्ट से मिली है। रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की 20 एयरलाइनों और हवाई अड्डे में भारत की इंडिगो भी शामिल है। एविएशन एनालिटिक्स फर्म ओएजी की रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में ऑनटाइम परफॉर्मेंस की बात आई तो इंडिगो ने अपनी जगह 15वें स्थान पर बनाई और कोयंबटूर एयरपोर्ट इस समय 13वें स्थान पर है। ओएजी की पंक्चुअलिटी लीग रिपोर्ट बुधवार को जारी हुई। रिपोर्ट के अनुसार इंडिगो और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के स्वामित्व वाला कोयंबटूर हवाई अड्डा केवल एकमात्र भारतीय एयरलाइन और हवाई अड्डा है। वैश्विक स्तर पर 20 सबसे समयबद्ध एयरलाइनों में इंडिगो 2022 में 83.51% के ओटीपी के साथ 15वें स्थान पर है। बताते चलें कि साल 2019 में इंडिगो 54 वे स्थान पर था। इंडिगो के बाद देश में दूसरे स्थान पर सर्फेयर और तीसरे स्थान पर यूरोफिंस है और वही थाई एयरएशिया चौथे स्थान पर है तथा जेजु एयरलाइंस को पांचवा स्थान दिया गया है।