भारत में रेलवे के मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा मीडिया से बात करते हुए कहा गया है कि इसी वर्ष से रेलवे हाइड्रोजन ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है। बजट के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता की और कहा कि ट्रेनों को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। इससे सफर करने वाले लगभग 800 करोड़ लोगों की उम्मीदों पर रेलवे पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेगा। बता दें कि देश में हाइड्रोजन ट्रेन इसी वर्ष दिसंबर तक चलने लगेंगी के और इन ट्रेनों को देसी तकनीकी आधार पर डिजाइन तथा निर्माण किया जा रहा है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1275 स्टेशनों का विकास किया जाएगा। स्टेशनों में मध्यम दर्जे एवं बड़े दर्जे के स्टेशनों को शामिल किया गया है तथा वंदे मातरम ट्रेनों के निर्माण को भी नया रूप देने की तैयारी चल रही है। अभी तक सीटिंग व्यवस्था के तहत बनाई जा रही ट्रेनों को अब स्लिपर ट्रेनों में बदला जाएगा और इसी वर्ष 2023 में 15 अगस्त तक वंदे भारत ट्रेन चलेंगे जिनका निर्माण चेन्नई में चल रहा है। इसके अलावा रेल मंत्री का कहना था कि 75% ट्रैक का विद्युतीकरण हो चुका है और अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट में लगाए जा रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए अलग-अलग कॉरिडोर होंगे और बुलेट ट्रेन का काम भी महाराष्ट्र में आगे बढ़ेगा।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर