
नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल चुका है और अब मुगल गार्डन को अमृत उद्यान नाम से जाना जाएगा। इसका नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है। बता दें कि मुगल गार्डन का नाम अमृत महोत्सव के तहत अमृत उद्यान रखा गया है। यहां 12 किस्म के ट्यूलिप के फूल होते हैं और हर साल की तरह इस बार भी आम लोगों के लिए अमृत उद्यान खुलने वाला है। यहां लोग ट्यूलिप और गुलाब के फूलों का दीदार करने आते हैं। बता दें कि अमृत उद्यान 31 मार्च को खुलेगा और 26 मई तक 2 माह के लिए खुला रहेगा। गार्डन खुलने का समय 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा। 28 मार्च को किसानों के लिए 29 को दिव्यांगों के लिए और 30 को पुलिस तथा सेना के लिए यह गार्डन खुलेगा। बता दें कि गार्डन में सुबह 10:00 से 12:00 तक 7500 लोगों के लिए टिकट मिलेगा उसके बाद 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक 10000 लोगों को गार्डन में प्रवेश मिल पाएगा। गार्डन में कई सेल्फी प्वाइंट भी है और साथ ही यहां पर फूड कोर्ट भी चालू रहेगा तथा क्यूआर कोड से पौधों की जानकारी भी लोगों को मिल पाएगी। इस गार्डन में 120 प्रकार के गुलाब हैं जिसमें से 40 गुलाब खुशबू वाले हैं।


