नई दिल्ली:- जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद विश्व मीडिया ने करी भारत के नेतृत्व की जमकर तारीफ

नई दिल्ली। इस बार भारत की अध्यक्षता में जी- 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया और राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद विश्व मीडिया ने भारत की जमकर तारीफ की है। ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भारत की प्रशंसा करते हुए इस दुनिया में भारत की आवाज को बढ़ते दबदबे के रूप में दर्शाया है। बता दे कि अमेरिकी मीडिया वॉशिंगटन पोस्ट ने जी-20 सम्मेलन में वैश्विक चिताओं को दूर करने और सभी विकासात्मक और भू -राजनीतिक मुद्दों पर 100 फ़ीसदी आम सहमति होने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने अपनी लीड स्टोरी के हेडिंग में लिखा है कि “भारत ने मोदी की कूटनीतिक जीत में जी-20 शिखर सम्मेलन में बटी हुई दुनिया की शक्तियों के बीच समझौता किया”।

वही दुबई के मीडिया संगठन गल्फ न्यूज़ ने जी-20 के इस पहलू पर जोर दिया है कि कैसे 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन ने सद्भाव और विविधता में दुनिया को आकार दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के समाचार में भी भारत की जमकर तारीफ देखने को मिली है। ऑस्ट्रेलिया के समाचार आउटलेट एबीसी न्यूज ने जी-20 बैठक में यूक्रेन के मुद्दे पर कम चर्चा होने को कमजोर बताया हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बानीज ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन को सफल बताया और कहा की नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के बाद दोनों नेताओं के बीच अच्छी द्विपक्षीय चर्चा हुई। इसके साथ ही ब्रिटेन के मीडिया हाउस द टेलीग्राम ने नई विश्व व्यवस्था में भारत के मुख्य आकर्षण बनने के बारे में बात की है और उन्होंने अपनी हेडिंग में लिखा है कि “भारत नई विश्व व्यवस्था का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है”। इसके साथ ही साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने जी-20 के सफल आयोजन के लिए भारत की सराहना की है।