
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक और खास उपलब्धि दर्ज हो चुकी है। बता दें कि तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा और इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। हालांकि अच्छी खबर यह है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम इस पारी के दौरान एक खास उपलब्धि हो चुकी है। तीसरे वनडे में 30 रनों की पारी खेलने के साथ ही रोहित शर्मा ने एशिया में खेलते हुए 10,000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह आठवें भारतीय तथा 16वें एशियाई बल्लेबाज बन गए है। रोहित से पहले भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों ने यह मुकाम हासिल किया था और अब रोहित के नाम भी यह उपलब्धि हो चुकी है। हालांकि कप्तान ने तीसरे वनडे में अपनी पारी का आगाज धमाकेदार किया था लेकिन वह इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए उन्होंने छोटी सी पारी के दौरान 2 छक्के लगाए लेकिन बड़े शॉट खेलने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया जिसके चलते भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा।

