![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून। आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली दायित्व संभालने के बाद प्रथम बार अपने क्षेत्र काशीपुर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया, पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की।
आम आदमी पार्टी की विधान सभा चुनाव में हुई शर्मनाक हार को लेकर किए गए एक सवाल में बाली ने कहा कि पार्टी को डेढ़ वर्ष का बेहद कम समय मिला था जिसके कारण वे जनता को अपनी बात समझाने में सफल नहीं हो पाए आने वाले 5 सालों में वह दिल्ली और पंजाब मॉडल को जनता के बीच रखेंगे और 2027 के विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में बड़ी सफलता हासिल करेगी, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड स्वयं अपनी बिजली बनाता है जबकि दिल्ली अन्य राज्यों से बिजली खरीद ता है बावजूद इसके उत्तराखंड में बिजली कटौती हो रही है जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है जबकि दिल्ली में ऐसी कोई स्थिति नहीं है
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)